तालाब का पानी रातो-रात सुरंग में समाया: गांव में दहशत का माहौल, भू-वैज्ञानिक बोले - सामान्य प्राकृतिक घटना

X
ग्रामीणों में चिंता का विषय
बिलासपुर जिले में बारिश के बाद तालाब का पानी अचानक सुरंग में समा गया। भू-वैज्ञानिकों ने सिंकहोल को सामान्य प्राकृतिक घटना बताया है।
प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक रहस्यमयी प्राकृतिक घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। पिछले सप्ताह लगातार हुई बारिश के बाद गांव का वर्षों पुराना तालाब लबालब भर गया था, लेकिन एक ही रात में पूरा तालाब अचानक खाली हो गया।
गांववालों की मानें तो रात भर में तालाब का पानी एक सुरंग नुमा गड्ढे में समा गया। यह देखकर लोगों में डर का माहौल हैं। वहीं, विशेषज्ञों ने इसे भू-गर्भीय प्रक्रिया का सामान्य उदाहरण बताया है। यह पूरा मामला कोटा ब्लॉक के बरद्वार गांव का है।
