तालाब का पानी रातो-रात सुरंग में समाया: गांव में दहशत का माहौल, भू-वैज्ञानिक बोले - सामान्य प्राकृतिक घटना

Matter of concern among villagers
X

ग्रामीणों में चिंता का विषय 

बिलासपुर जिले में बारिश के बाद तालाब का पानी अचानक सुरंग में समा गया। भू-वैज्ञानिकों ने सिंकहोल को सामान्य प्राकृतिक घटना बताया है।

प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक रहस्यमयी प्राकृतिक घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। पिछले सप्ताह लगातार हुई बारिश के बाद गांव का वर्षों पुराना तालाब लबालब भर गया था, लेकिन एक ही रात में पूरा तालाब अचानक खाली हो गया।

गांववालों की मानें तो रात भर में तालाब का पानी एक सुरंग नुमा गड्ढे में समा गया। यह देखकर लोगों में डर का माहौल हैं। वहीं, विशेषज्ञों ने इसे भू-गर्भीय प्रक्रिया का सामान्य उदाहरण बताया है। यह पूरा मामला कोटा ब्लॉक के बरद्वार गांव का है।

तालाब के किनारे एक बड़ा गड्ढा

बरद्वार गांव में बीते बुधवार सुबह तालाब पानी से भरा था, लेकिन दोपहर में ग्रामीणों ने देखा कि तालाब के किनारे पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है और उसका पानी तेजी से उसमें समा रहा है। कुछ ही घंटों में पूरा तालाब सूख गया। गांव के निवासी रामधनी यादव ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसा दृश्य नहीं देखा। बुजुर्गों का कहना है कि, बरद्वार गांव में कभी इस तरह की घटना नहीं घटी थी।

इस घटना से ग्रामीणों में डर का माहौल

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पंचायत और तहसील प्रशासन को सूचित किया और भू-वैज्ञानिकों की टीम बुलाने की मांग की है। हालांकि, प्रशासन की ओर से कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। तालाब का पानी अचानक जमीन में समा जाने से ग्रामीण डरे हुए हैं। लोग बच्चों को तालाब की ओर जाने से मना कर रहे हैं। वहीं, किसानों को अपने खेत और मकानों की चिंता सताने लगी है।

पानी का जमीन में समा जाना है सामान्य

भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, यह सिंकहोल (Sinkhole) की सामान्य भू-वैज्ञानिक प्रक्रिया है। बारिश के मौसम में जब पानी चट्टानों के नीचे मौजूद खाली जगहों में पहुंचता है, तो मिट्टी और अवशेष बह जाते हैं और पानी जमीन के भीतर समा जाता है। ऐसे घटनाक्रम आमतौर पर चट्टानी और जल अपक्षय वाले इलाकों में देखने को मिलते हैं। विशेषज्ञों ने ग्रामीणों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की सलाह दी है। फिलहाल ग्रामीण प्रशासन की ओर निगाहें टिकाए बैठे हैं और घटना की जांच की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story