भनवारटंक में बड़ा हादसा: नाला पार करते समय बहने से चार की मौत, इनमें 3 बच्चे और एक युवक शामिल

Devotees going to visit Marhi Mata Temple
X

मरही माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु (File Image)

भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा। नाले के तेज बहाव में तीन मासूम बच्चों की मौत, 34 वर्षीय युवक की भी मौत हो गई है।

प्रेम सोमवंशी - कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और बलौदाबाजार से बेलगहना चौकी के भनवारटंक के मरहीमाता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। जहां श्रद्धालुओं के साथ सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक उफनते नाले में बहकर चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार को तीन मासूम बच्चों के शव मिल गए थे।

वहीं रात भर रेस्क्यू करने के बाद लापता युवक का भी शव मंगलवार की सुबह बरामद हुआ है। मृतक की पहचान बलराम ध्रुव के रूप में हुई है। बेलगहना चौकी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा भेज दिया है।

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, जिला बलौदाबाजार, ग्राम बोदरी-परसदा, बिलासपुर से एक बस में 40 से 45 श्रद्धालु सवार होकर कोटा विकास खंड के भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए हुए थे। मंदिर में पूजा करने के बाद सभी श्रद्धालु मंदिर से कुछ दूर नाला पार कर भोजन करने गए हुए थे। भोजन के बाद जब सब वापस आ रहे थे। बारिश भी हो रही थी कि, इसी दौरान नाले में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। कुछ लोग जैसे तैसे नाले से बाहर आ गए। पर 3 मासूम बच्चे बह गए और उनकी मौत हो गई। एक युवक लापता था, जिसका शव मंगलवार को बरामद किया गया है।

इन चार की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में मितान ध्रुव 5 वर्ष भाटापारा, मुस्कान ध्रुव 12 वर्ष भाटापारा, गौरव ध्रुव13 वर्ष भाटापारा, बलराम ध्रुव 45 वर्ष परसदा बिलासपुर शामिल है।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
घटना की जानकारी मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस टीम, तहसील बेलगहना के तहसीलदार सहित अन्य टीमे घटना स्थल पर पहुचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया। बड़ी मशक्कत के बाद मरहीमाता मंदिर से लगभग 6 किलोमीटर दूर मृतकों का शव मिला। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरचुरी में रखवा दिया गया है। वहीं,लापता युवक की तलाश जारी है।

सिकासेर डैम में डूबा युवक
वहीं 25 अगस्त को गारियबंद जिले के सिकासेर डैम में मछली पकड़ने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और नगर सेना मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाया। रेस्क्यू टीम ने 68 घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला गया।

अचानक गहराई में उतरा
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम घासीराम है। वह मारागांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को घासीदास अपने साथी के सिकासेर डैम में मछली पकड़ने गया था। इसी दौरान अचानक गहराई में उतर गया और लापता हो गया था। इसके बाद उनके साथी ने उन्हें ढूंढ की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। फिर वह इसकी जानकारी सिकासेर डैम के पास वाली गांव में जाकर दी।

68 घंटे बाद मिला शव
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन शाम होने के चलते रेस्कयू नहीं किया। शनिवार की सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम और नगर सेना ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और 68 घंटे बाद शव को ढूंढ निकाला गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story