बाघ ने किया दो भैसों का शिकार: इलाके में दहशत का माहौल, अलर्ट पर वन विभाग

इलाके में दहशत का माहौल, अलर्ट पर वन विभाग
X

वन विभाग ने जारी की बाघ की तस्वीर

कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत चैतुरगढ़ पहाड़ में शेर ने दो भैंस का शिकार कर लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में बाघ ने दस्तक दी है। पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत चैतुरगढ़ पहाड़ में बाघ ने दो भैंस का शिकार कर लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है। टीम ने जंगल में लगभग 19 टेप कैमरे लगाए हैं। घटना स्थल से मिले बाघ के पंजे के निशान से टीम ने जंगल में बाघ के मौजूद होने की पुष्टि की है। कई ग्रामीणों ने भी वहां पर बाघ देखा इसके बाद गांव में सूचना दी गई।

वन विभाग की टीम रख रही नजर

पाली रेंजर संजय लकड़ा ने बताया कि, वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है। वहीं कैमरे भी लगाए गए हैं और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है। सुशासन तिहार शिविर लाफा में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story