कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते हुए 15 लोगों को किया गिरफ्तार, लाखों रुपये कैश, बाइक और एक कार बरामद

arrested 15 people
X

पुलिस की गिरफ्त में जुआ खेलने वाले सभी आरोपी 

कोरबा पुलिस ने जुआ खेलते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से लाखों रुपए नकद, 18 बाइक और एक कार जब्त किया गया है।

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से लाखों रुपए नकद, 18 बाइक और एक कार भी जब्त की है। यह कार्रवाई चैतुरगढ़ पहाड़ में की गई, जहां जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पाली थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ चल रहा था।


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 15 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है, जिनके पास से लाखों रुपए नकद बरामद हुए हैं।पुलिस ने मौके से 18 बाइक और एक कार जब्त की है। पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story