डॉक्टर पर भड़के मरीज के पिता: अस्पताल में किया हंगामा, Video Viral

मरीज के पिता और डॉक्टर के बीच हुई हाथापाई
उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोसाबादी स्थित थवाईत नर्सिंग होम के संचालक और डॉक्टर सुबोध थावाईत के साथ मरीज के पिता ने हाथापाई की। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
डॉक्टर से विवाद करने वाले शख्स का आरोप था कि, उसने अपने बच्चे का डॉक्टर सुबोध से इलाज कराया। स्वस्थ होने की बजाय बच्चे की तबीयत और खराब हो गई उसे रायपुर ले जाया गया जहां काफी कोशिश के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचाई।
कोरबा। डॉक्टर पर भड़के मरीज के पिता, अस्पताल में किया हंगामा @KorbaDist @healthdepartm pic.twitter.com/4sFkYVBzr6
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 20, 2025
नाराज पिता ने की डॉक्टर के साथ बदतमीजी
इसी बात को लेकर बच्चे का पिता नाराज था और उसने नर्सिंग होम पहुंचकर पहले तो डॉक्टर सुबोध से विवाद किया और फिर उनके साथ हाथापाई करने लगा। डॉ सुबोध थवाईत ने मामले की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी है।
कोरबा। इलाज को लेकर डॉक्टर और मरीज के पिता के बीच हुई हाथापाई#korba #chhattisgarh pic.twitter.com/nlioHrUcEM
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 20, 2025
मारपीट करने वाले शख्स का पता लगा रही पुलिस
बहरहाल मारपीट करने वाला शख्स कौन है और कहां का है, पुलिस इसका पता लगा रही है। वहीं डॉक्टर सुबोध के साथ की गई मारपीट और अभद्रता की आलोचना हो रही है।
