पुलिस पर भीड़ की बर्बरता: चोरी की जांच करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों का हमला, एक सिपाही लापता

Police investigating the case
X

मामले की तफ़्तीश करती हुई पुलिस

कोरबा जिले में चोरी की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला दिया। तीन आरक्षक घायल हो गए और एक सिपाही लापता है।

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक्त हालात बेकाबू हो गए जब चोरी की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीन आरक्षक- अभिषेक पांडे, गजेंद्र और अनिल पोर्ट गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम बागबुड़ा का है।

घटना के दौरान स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि, ग्रामीणों ने पुलिस दल को दौड़ा लिया। इसी अफरा-तफरी में सिपाही अनिल जंगल की ओर भाग गए और तब से वे लापता हैं। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।


मारपीट रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों से हाथापाई
वहीं 28 जून, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां एक जेसीबी चालक से मारपीट कर रहे दो युवकों ने मामले को सुलझाने पहुंचे चौकी प्रभारी और पुलिस स्टाफ के साथ भी मारपीट कर दी। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। यह पूरा मामला देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिनकापार चौकी का है।

जानकारी के अनुसार, एक अनियंत्रित जेसीबी वाहन अचानक एक घर में जा घुसा, जिससे नाराज होकर दो युवक चालक से मारपीट करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित युवकों ने पुलिस से भी झूमाझटकी और मारपीट कर डाली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story