डॉक्टर ने लगाई फांसी: रायपुर मेडिकल कॉलेज में एमडी की स्टूडेंट थी, ज्यादा पढ़ाई के चलते डिप्रेशन की आशंका

रायपुर मेडिकल कॉलेज में एमडी की स्टूडेंट थी, ज्यादा पढ़ाई के चलते डिप्रेशन की आशंका
X
रायपुर में कैंसर विभाग में एमडी की पढ़ाई कर रही छाया गौतम ने अपने कोरबा स्थित निवास पर आत्महत्या कर ली।

कोरबा। रायपुर में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही एक 29 वर्षीय छात्रा ने अपने कोरबा स्थित घर में फांसी लगा ली। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर के मकान नंबर एम 55 में शशिभूषण गौतम का परिवार निवास करता है। उनकी 29 वर्षीय पुत्री छाया गौतम डॉक्टर थी, जिसकी पोस्टिंग मेडिकल कॉलेज कोरबा में थी। 15 दिन पहले छाया रायपुर से कुसमुंडा आई थी।

इस संबंध में सब इंस्पेक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि, छाया गौतम के माता-पिता गुरुवार की सुबह इलाज कराने के लिए वैशाली नगर गए हुए थे। इस दौरान सुबह 9 बजे छाया गौतम घर पर अकेली थी, जब परिजन वापस लौटे तो देखा कि छाया फांसी के फंदे पर झूल रही थी।

कैंसर विभाग में एमडी की स्टूडेंट थी छाया
पुलिस के मुताबिक, छाया गौतम रायपुर में कैंसर विभाग में एमडी की पढ़ाई कर रही थी और सुबह 8 बजे से देर रात तक पढ़ाई करती थीं। पिछले कुछ महीने से वह पढ़ाई व काम को लेकर काफी डिप्रेशन में थी, जिसका उपचार भी चल रहा था। छाया ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है अमी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

जांच के बाद पता चलेगा कारण
जांच अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा। फिलहाल प्रारंभिक जांच के मुताबिक छात्रा डिप्रेशन में थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story