चाकू की नोक पर रेप की कोशिश: लेडी डाक्टर पर बिगड़ी होटल के सफाई कर्मी की नीयत, हुआ फरार

Accused entered room through window
X

खिड़की के ज़रिए कमरे में घुसा आरोपी

कोरबा जिले के टॉप इन टाउन होटल में महिला डॉक्टर के साथ सफाईकर्मी ने चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया।

उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। शहर के बीचोंबीच एसपी ऑफिस के सामने स्थित टॉप इन टाउन होटल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीती रात की है, जब सक्ती जिले से कोरबा पहुंचे चार डॉक्टरों में से दो महिला डॉक्टर होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरे थे।


जानकारी के अनुसार, होटल में कार्यरत सफाईकर्मी राजा खड़िया ने खिड़की के रास्ते एक महिला डॉक्टर के कमरे में जबरन घुसपैठ की। उसने चाकू दिखाकर महिला डॉक्टर के साथ रेप करने की कोशिश की। लेकिन साहस दिखाते हुए महिला डॉक्टर ने शोर मचाया, चीखने-चिल्लाने पर आरोपी घबरा कर मौके से भाग निकला।


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान सफाईकर्मी राजा खड़िया के रूप में हुई है। यह चौंकाने वाली वारदात पुलिस की नाक के नीचे एसपी ऑफिस के सामने हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story