कोरबा में अचानाक लापता हुआ एक परिवार: कुआं में धंसने की आशंका, 18 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

कोरबा में कुआं धंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उमेश यादव - कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के धनवार गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के माता, पिता और पुत्र एक साथ लापता हो गए। जब परिजन ने उनकी खोजबीन की तो घर के ठीक पीछे स्थित कुआं के पास चप्पल मिली और कुआं पूरी तरह से धंस चुका था, जिससे परिजनों ने आशंका जताई कि तीनों लोग कुआं के मलबे में दब चुके हैं। जैसे ही प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया हैं। एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में ऑपरेशन में जुटी है और रैंप बनाकर कुआं की गहराई तक पहुंचने की कोशिश जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी अंतर्गत आने वाले धनवार गांव में यह घटना हुई। बताया जाता है कि, गर्मी के सीजन में छेदुराम श्रीवास 65 वर्ष के परिवार ने अपनी जरूरत के लिए कुंआ खुदवाया था। इसकी गहरायी करीब 40 फीट है। अब तक की स्थिति में कुआं कच्चा ही था।
कोरबा जिले के धनवार गांव में एक परिवार अचानाक लापता हो गए। घर के पीछे स्थित कुएं में धंसने की आशंका जताई जा रही हैं। 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. @KorbaDist #Chhattisgarh @PoliceKorba #well pic.twitter.com/Y7ecbrWIbn
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 30, 2025
एक माह पूर्व ही बना था कुआं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस कुएं के धंसने की घटना सामने आई है वह एक माह पहले ही मनरेगा के तहत बनाया गया था। फिलहाल किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि कुआं लगभग 40 फीट गहरा था और उसमें ग्रामीणों द्वारा टुल्लू पंप लगाया गया था। बताया जाता है कि पंप निकालने के दौरान ही देर रात को यह हादसा हुआ है। घटना को किसी ने भी देखा नहीं है। संदेह के आधार पर प्रशासन व पुलिस की टीम लगातार मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
