IED ब्लास्ट के मौके पर पहुंचे IG: शहीद ASP को श्रद्धांजलि देकर बोले- नक्सलियों की कमर टूटी, सुर्खियों में रहने के लिए की कायराना हरकत

घटनास्थल का जायजा लेते बस्तर IG सुंदरराज पी
रफीक खान- कोंटा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। मंगलवार को घटना का जायजा लेने के लिए बस्तर IG सुंदरराज पी. कोंटा पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए। थाना परिसर में शहीद आकाश राव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि देने के बाद बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा कि, आकाश बीते डेढ़ वर्षो से क्षेत्र की शांति सुरक्षा विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ सेवा दे रहे थे। नक्सलियों की कायराना करतूत के चलते वे आईईडी की चपेट में आ गए थे, काफी प्रयास के बाद भी उन्हें नही बचाया जा सका। आकाश राव की शहादत परिवार के लिए अपूर्ण छति है, संपूर्ण छग बस्तर एवमं सुकमा कोंटा पुलिस के लिए कभी पुरा नही कर पाने वाली छति है। माओवादियों के इस कायराना हरकत से हमारा मनोबल टूटेगा नही, हमारा जो संकल्प है, उसमें किसी प्रकार की रूकावट नही होगी। उल्टा शहीद आकाश राव एवं अन्य जितने भी वीर जवान क्षेत्र की सुरक्षा शांति विकास के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिए, साथ-साथ अनेक जनप्रतिनिधि क्षेत्र की जनता नक्सली हिंसा के शिकार हुए, उन बलिदानों से प्रेरणा लेकर बहुत जल्द नक्सल समस्या का समाधान करने के लिए हमारे टीम के प्रत्येक सदस्य समर्पण के साथ पुरा संकल्प के साथ कार्य करेंगे।
आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए। मंगलवार को घटना का जायजा लेने के लिए बस्तर IG सुंदरराज पी. कोंटा पहुंचे। जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। pic.twitter.com/ixXaX2l6oi
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 10, 2025
बड़े नक्सलियों के मारे जाने से नक्सलियों में बौखलाहट
उन्होंने आगे कहा कि, वैसे भी नक्सल संगठन का अंत निश्चित एवमं विकट नजर आ रहा है। जिस तरीके से उनको झटका लगा है। उनके सेंटर कमेटी मेंबर से लेकर जनरल सेकेट्ररी अनेक पीएलजीए कैटरस के मुठभेड़ों में उनके डेड बॉडीज रिकवर किए गए हैं। अनेक नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं, कई गिरफ्तार भी हुए हैं। इस प्रकार माओवादी संगठन काफी हद तक सिमटता जा रहा है। अभी की स्थिति में आमने-सामने की लड़ाई में सुरक्षा बलों को छति पहुंचाने की स्थिति में नही है माओवादी। सुर्खियों में बने रहने की कायराना हरकत, प्रयास साजिश से हमारे संकल्प में रूकावट नहीं होगी और बेहतर ढंग से भारत सरकार छत्तीसगढ़ सरकार के स्पष्ट इरादे से क्षेत्र के जनता की मांग के अनुरूप नक्सल मुक्त बस्तर नक्सल मुक्त भारत के लिए आगे कदम रखेंगे।