पुलिस गाड़ी से सागौन लकड़ी की तस्करी: देर रात ग्रामीणों ने पकड़ा, वन विभाग से की सख्त कार्यवाही की मांग

सागौन लकड़ी की तस्करी
X

सागौन लकड़ी की तस्करी

कोंडागांव जिले में ग्रामीणों ने पुलिस वाहन से 11 नग सागौन लकड़ी पकड़ी। मामला फॉरेस्ट ऑफिस तक पहुंचा, ग्रामीण कार्यवाही पर अड़े हुए हैं।

इसरार अहमद - कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल विश्रामपुरी क्षेत्र में देर रात ग्रामीणों के सजगता से एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे 11 नग सागौन की लकड़ी पकड़कर फारेस्ट विभाग को सौंप दिया। यह घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, कोहकामेटा के ग्रामीणों को सूचना मिली थी कि, पुलिस वाहन में सौगान की लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा है। संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया और जांच करने पर उसमें 11 नाग सागौन लकड़ी के लट पाए गए।


ग्रामीणों ने लिखित शिकायत भी दर्ज कराई
ग्रामीणों ने तत्काल फारेस्ट और पुलिस विभाग के कुछ अधिकारीयों को इसकी सूचना दी और वाहन को विभाग के कर्मचारियों को सौंप दिया। वहीं ग्रामीण इस पूरे प्रकरण पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर फारेस्ट ऑफिस में अड़े हुए हैं। यह पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है और ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

अवैध लकड़ी तस्करी करते हुए पिकअप को पकड़ा
वहीं बलरामपुर जिले में वन विभाग की टीम ने देर रात अवैध लकड़ी तस्करी करते हुए एक पिकअप वाहन जब्त किया। यह पूरा मामला वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के रजखेता जंगल का है। जानकारी के मुताबिक, तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल से लकड़ी ले जा रहे थे। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन टीम को आते देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
जब्त वाहन से लकड़ी बरामद की गई है, वहीं तस्करी में प्रयुक्त पिकअप से नंबर प्लेट गायब पाई गई। फिलहाल वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story