अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: CRPF 188 वीं बटालियन में योगा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, अधिकारियों और जवानों ने लिया हिस्सा

CRPF officers and soldiers doing yoga
X

योगा करते हुए CRPF के अधिकारी और जवान 

कोंडागांव के CRPF 188 वीं बटालियन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जवानों के साथ- साथ स्थानीय नागरिकों और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के CRPF 188 वीं बटालियन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमाण्डेन्ट भावेश चौधरी के मार्गदर्शन में 'ल्व्ळ। थ्व्त् व्छम् म्।त्ज्भ्ए व्छम् भ्म्।स्ज्भ्' थीम के साथ योगा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें जवानों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।


CRPF के कमाण्डेन्ट भावेश चौधरी ने बताया कि, 188 वाहिनी द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात होने के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों पर भी योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया और योग के बारे में जागरुकता संदेश दिया गया। नियमित योग करने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और शरीर स्वस्थ्य बना रहता है। योग निश्चित रुप से मानसिक तनाव से मुक्ति प्रदान करनें का साधन है। यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिये एक संजीवनी का काम करता है। साथ ही उन्होंने भारत सरकार तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा योग के प्रति किए गए उल्लेखनीय योगदान के विषय में भी बताया।


ये अधिकारी और लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर 188 बटालियन के अधिकारी नीतीन्द्र नाथ, द्वितीय कमान अधिकारी, कमलसिंह मीणा उप. कमाण्डेन्ट, ओमप्रकाष विष्नोई, सहा. कमा. एवं अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों तथा महिलाओं, युवाओं, cछात्र-छात्राओं के साथ मिलकर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया। तथा सभी उपस्थित लोगों द्वारा नियमित योग अभ्यास करने का संकल्प भी लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story