कोंडागांव में मर्डर पर बड़ा खुलासा: चचेरे भाई ने दुर्ग के हिष्ट्रीशीटर को सुपारी देकर कराई हत्या

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

कोंडागांव जिले में जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाई की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसरार अहमद - कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने एक सनसनीखेज साजिश का पर्दाफाश किया है। जमीन विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई की हत्या कराने की तैयारी चल रही थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने चालाकी से खेल रहे दोनों आरोपियों को धर दबोचा है।

जानकारी के अनुसार, जमीन विवाद के चलते कंवल सिंह बघेल की हत्या की साजिश उसके ही चचेरे भाई राजकुमार बघेल ने रची थी। हत्या करवाने के लिए उसने आरोपी मोहम्मद मजहर अली खान को 60 हज़ार रुपये दिए थे।

पहले भी खा चुका है जेल की हवा
पुलिस जांच में सामने आया है कि, मजहर अली खान पहले भी कई मामलों में दुर्ग और कोंडागांव की जेल की हवा खा चुका है। इस बार भी नुसने राजकुमार बघेल के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पूरी योजना विफल हो गई।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
मामले में दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद मजहर अली खान निवासी केलाबाड़ी, जिला दुर्ग और राजकुमार बघेल निवासी ग्राम दहिकोंगा, जिला कोंडागांव के रूप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

जमीन विवाद में अधेड़ की हत्या, हाथ-पैर बांध कर लगाया करेंट
वहीं बलरामपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। जहां एक अधेड़ व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, एक अधेड़ व्यक्ति की लाश उसकी पहली पत्नी के घर पर हाथ-पैर बंधी हालत में मिली है। शरीर पर करंट के गंभीर निशान भी पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत हुई है। मृतक ने दूसरी शादी कर रखी थी, जिसके बाद उसकी पत्नी से जमीन को लेकर लंबा विवाद चल रहा था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
आशंका जताई जा रही है कि, इस विवाद की चलते ही ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story