हादसे के बाद जागा पुलिस प्रसाशन: एसपी ने ग्रामीणों के साथ की बैठक, लोगों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा बंगोली के पास हुए हृदय विदारक घटना के बाद रायपुर ग्रामीण एसपी कीर्तन सिंह राठौर अपने पूरे अमले के साथ हरकत में आयी। बुधवार की शाम लगभग 6 बजे गाड़ी के मालिकों के साथ थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। पूर्व में हुई बड़ी घटना जैसे और कोई घटना ना हो या ऐसे दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है। इस बात को लेकर बड़ी विस्तार से चर्चा किया गया और सभी वाहन चालकों को समझाइश दी गई।
बहुत महत्वपूर्ण बात यह रही कि, उक्त घटना में सहयोग करने वालो को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पास के प्रत्येक गांवों में भी पुलिस के सहयोग करने के लिए टीम भी बनाई गई। जिनके द्वारा किसी गांव में कोई घटना दुर्घटना होती है तो पुलिस से पहले पहुंच कर प्रारंभिक सहयोग प्रदान कर सके। बैठक में लोगों अधिकारियों के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने सपथ भी दिलाया गया। लोगों के द्वारा सुझाव भी दिए गए बैठक में आस- पास के सभी गणमान्य नागरिकों को बुलाया गया था। बैठक का मूल उद्देश्य आने वाले भविष्य में ऐसी बड़ी दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से बैठक आहूत की गई थी।

ये आला- अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्यरूप से एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन सिंह राठौर, यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह, एसडीओपी वीरेंद्र चतुर्वेदी और खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान के द्वारा विशेष रूप से समझाइस दी गई। इसके साथ ही यातायात नियमों के उलंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई।
