विधायक अनुज शर्मा ने निकाली भव्य कांवड़ यात्रा: शिव मंदिर चरौदा से हजारों भक्त पहुंचे सोमनाथ

Thousands of Shiva devotees with MLA Anuj Sharma
X

विधायक अनुज शर्मा के संग हज़ारों शिव भक्त 

सूरज सोनी - खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में रविवार की सुबह धरसींवा भक्ति और आस्था के एक अद्भुत संगम का साक्षी बना। विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में एक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसने हजारों शिव भक्तों को एक साथ जोड़ा और पूरे क्षेत्र में भक्ति की एक नई लहर पैदा कर दी।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने और सामाजिक समरसता का संदेश देने का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया। सुबह 8 बजे, शिव मंदिर चरौदा से शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा किसी महाकुंभ से कम नहीं थी।


महिलाओं की भी बड़ी संख्या देखने को मिली
विधायक अनुज शर्मा स्वयं कांवड़ लेकर, लगभग 2000 शिव भक्तों के साथ सोमनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में महिलाओं की भी बड़ी संख्या देखने को मिली, अपनी कांवड़ें कंधे पर लिए ये सभी भक्तगण 'बोल बम व बम-बम भोले' के जयकारों के साथ पूरे उत्साह से आगे बढ़ रहे थे। इस वर्ष की कांवड़ यात्रा एक नया अध्याय लिख रही है। जहाँ एक तरफ भीषण धूप गर्मी और पसीने से तर-बत्तर कर देने वाली उमस है। वहीं दूसरी तरफ आस्था की अविरल धारा बह रही है, जो हर कठिनाई को पार कर रही है।

स्थानीय लोगों ने कांवड़‌यों पर बरसाया फूल
धरसींवा से सोमनाथ की कांवर यत्रा का मार्ग आस्था और संकल्प का संगम बन गया है। नंगे पैर कई किलोमीटर की दूरी तय करते कांवरियों के चेहरों पर न तो थकान दिखी और न ही कोई शिकन रही। यात्रा के दौरान रास्ते भर विशेष झाकियाँ और भजन-कीर्तन ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। विधायक अनुज शर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने फूल बरसाकर उनका और सभी कांवड़‌यों का अभिनंदन किया।


शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और समर्पण
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की धरती भक्ति, श्रद्धा और संस्कृति का अद्वितीय संगम है। कांवड़ यात्रा जैसे आयोजन न केवल हमारी परंपरा को सहेजते हैं, बल्कि आध्यात्मिक चेतना और समाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं। सावन महीने में यह कांवड़ यात्रा शिव भक्तों की आस्था, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story