दिल्ली दौरे पर विधायक अनुज शर्मा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, बोले- उनकी कार्यक्षमता प्रेरणादायी

धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
X

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते धरसींवा विधायक अनुज शर्मा  

धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। श्री शर्मा ने ग्राम सांकरा (राष्ट्रीय राजमार्ग 30) में अंडर पास (VUP) की स्वीकृति प्रदान करने हेतु समस्त क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों की ओर से गडकरी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इस अंडरपास के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को वर्षों से झेल रही असुविधा और सड़क दुर्घटनाओं से मुक्ति मिलेगी तथा यातायात और अधिक सुरक्षित एवं सुगम होगा। श्री शर्मा ने कहा कि भारत में सड़क अवसंरचना को दूरदर्शिता के साथ विश्वस्तरीय स्वरूप देने वाले मंत्री श्री गडकरी की ऊर्जा, कार्यक्षमता और दृष्टि वाकई प्रेरणादायी है। उनके नेतृत्व में भारत और छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण उत्कृष्टता और गति में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है| इसके साथ ही विधायक अनुज ने प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं भविष्य की परियोजनाओं पर भी केंद्रीय मंत्री जी से सार्थक चर्चा कर पुनः आभार व्यक्त किया।

सीएम साय ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात
उल्लेखनीय है कि, बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें 1 नवंबर को रायपुर में होने वाले 'अमृत रजत महोत्सव' में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की भावी योजनाओं, विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याण से जुड़े विषयों की जानकारी भी दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story