CG Crime News: खरोरा में लापता नाबालिग छात्रा का मिला शव, हत्या का शक; पुलिस जांच में जुटी

CG Crime News: Body of missing minor girl found in Kharora chhattisgrah
X

CG Crime News

रायपुर जिले में खरोरा के पास 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई है। लड़की 26 जून को घर से लापता थी।

खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा के पास बेलदारशिवनी गांव में एक 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई है। नाबालिग गुरूवार 26 जून को घर से लापता थी। शुक्रवार को सुबह गांव के पास खेत में नाबालिग लड़की की लाश पड़ी हुई मिली। यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मृतिका नाबालिग 10वीं कक्षा की छात्रा थी। वह खरोरा के ही एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है। मां गृहिणी है, बड़े भाई की भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान है। वहीं छोटा भाई 8वीं कक्षा में पढ़ता है।

चाकू और पत्थर मारकर हत्या
जांच में पता चला है कि, अज्ञात आरोपी ने लड़की की हत्या चाकू और पत्थर से की है। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story