अतिक्रमण पर चल रहा सोनी का बुलडोजर: सरकारी जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त, विवाद करने वालों को भेजा जा रहा जेल

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
सूरज सोनी- खरोरा। छत्तीसगढ़ के खरोरा में अनिल सोनी का बुलडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर पंचायत खरोरा में अतिक्रमण और विकास कार्यों में बुलडोजर खूब चल रहा है। अनिल सोनी पूर्व में नगर पंचायत के अध्यक्ष थे और वर्तमान में उनकी पत्नी नगर पंचायत का बागडोर सम्हाल रखी है। अनिल सोनी अध्यक्ष प्रतिनिधि के भूमिका निभा रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष होने के कारण ट्रिपल इंजन की सरकार मानी जा रही है। जिसके चलते पूर्व में कार्य अनुभव होने के करण और अधूरे कार्यों को भी पूरा करने के साथ साथ अपने सरकार की उपलब्धियों को विधायक अनुज शर्मा के दिशा निर्देश में विकास और प्रगति के कार्यों अंजाम दिया जा रहा है। मुख्यरूप से नगर के मुख्य मार्ग जहाँ दो करोड़ की लागत से डिवाइडर सहित रोड बनाया गया है। वहीं अब बरसात के पर्ब पानी निकासी की तैयारी को ध्यान में रखकर सभी नलियों की सफाई और जहां नाली नहीं बनी है। वहाँ नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस विकास कार्य में जहाँ और भी अवरोध पैदा कर रहे है उसे दुरुस्त किया जा रहा है। इसके पूर्व में वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले योगेश डिवेडी और उनकी पत्नी के द्वारा अवैध कब्जा कर रह रहे थे। जिस पर नगर पंचायत का बुलडोजर चला तो नगर पंचायत के परसादों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। जिसे जेल की हवा खानी पड़ी थी, जिससे भी लोगों में दहसत व्याप्त है।
अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर
अनिल सोनी का कहना है कि, अवैध कब्जाधारी अब बख्से नहीं जाएँगे चाहे कोई भी हो। नगर के चहुमुखी विकास के लिए शासन प्रशासन पूरा साथ में है। जहां व्यवस्था को दुरुस्त करने हर संभव प्रयास किया जाएगा। तिगड्डा चौक का सौंदर्यी करण, चौपाटी निर्माण, नगर के हर गली में नाली निर्माण, बस स्टैंड को व्यवस्थित करना, टैक्सी स्टैंड को व्यवस्थित करना, सोमवारी बाज़ार को व्यवस्थित करना, चौक के सभी दुकानों को व्यवस्थित करना ठेले खोमचे वालों को व्यवस्थित करने के साथ पूरे नगर को स्वक्छता प्रदान कर पूरे प्रदेश में नगर पंचायत का नाम रोशन करना है।