हत्या का आरोपी गिरफ्तार: छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, शादी में देरी होने से था नाराज

आरोपी गिरफ्तार
प्रदीप बोरेकर-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले की जालबांधा पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को 48 घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी 27 वर्षीय राकेश मंडावी अपने ही सगे बड़े भाई की हत्या कर फरार हो गया था। इसकी तलाशी पुलिस कर रही थी। इसी दौरान रविवार को ग्राम पवनतरा से आरोपी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक 36 वर्षीय प्रदीप मंडावी अपने छोटे भाई राकेश मंडावी की शादी कराने में विलंब कर रहा था। इसी बात से नाराज राकेश ने 16 मई की दोपहर लकड़ी के बल्ली से अपने भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे मौके पर ही प्रदीप की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हत्या के बाद से आरोपी फरार था।
आरोपी को पवनतारा से किया गिरफ्तार
पुलिस लगातार आरोपी राकेश की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान 18 मई को पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी ग्राम पवनतरा में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा लिया गया। पूछताछ में आरोपी राकेश मंडावी ने अपने जुर्म को स्वीकार करते बताया कि, वह अपने भाई से शादी की बात को लेकर लंबे समय से नाराज था। आवेश में आकर उसने यह घातक कदम उठाया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
