पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान: भारत रत्न स्व. अटल बिहारी की मूर्ति पर डाली गई जूतों की माला, आक्रोश में ग्रामीण

भारत रत्न स्व. अटल बिहारी की मूर्ति पर डाली गई जूतों की माला, आक्रोश में ग्रामीण
X

बदमाशों ने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर डाली जूतों की माला 

खैरागढ़ के ग्राम अवेली से गुरुवार देर रात एक बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई। असामाजिक तत्वों ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहना दी।

प्रदीप बोरकर-खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ के ग्राम अवेली से गुरुवार देर रात एक बेहद शर्मनाक और निंदनीय घटना सामने आई। असामाजिक तत्वों ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहना दी। इस घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोश में हैं।


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अवेली में आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता देर रात करीब 1:30 बजे तक चली। इसी दौरान या उसके बाद करीब 2 बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर जूते की माला पहनाकर उनका घोर अपमान किया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जूते की माला हटवाई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता और विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने विरोध जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि, यह कोई सामान्य शरारत नहीं, बल्कि अटल जी की राष्ट्रनिष्ठा और विचारधारा पर सीधा प्रहार है। हम इस निंदनीय घटना की कड़ी भर्त्सना करते हैं। अटल जी किसी एक पार्टी के नहीं, पूरे देश के प्रधानमंत्री थे। वे भारत रत्न थे और उनके साथ ऐसा व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि, प्रशासन को चाहिए कि, वह तत्काल दोषियों की पहचान कर कड़ी से कड़ी सजा दे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story