केशतरा स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से कराया गया मतदान

केशतरा स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन
X

केशतरा स्कूल में बाल कैबिनेट का गठन

केशतरा विकासखंड साजा में छात्र-छात्राओं को मतदान करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान कराया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढकर भाग लिया।

बेमेतरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशतरा एवं जनभागीदारी हाई स्कूल केशतरा विकासखंड साजा में छात्र छात्राओं का चुनाव मोबाइल ऐप से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन नमूनार्थ द्वारा करवाया गया। जिसमें मतदान करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान कराया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढकर भाग लिया। बहुत उत्साह देखा गया। जनभागीदारी हाई स्कूल के शाला नायक शुभम साहू, उप शाला नायक कु दीपांजली, क्रीड़ा नायक भूमिका निषाद, सांस्कृतिक सचिव लीलेश्वरी निर्वाचित हुए।

ये हुए चयनित-
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केशतरा में बाल कैबिनेट में प्रधानमंत्री किरण निषाद कक्षा आठवीं, शिक्षामंत्री सुष्मिता यदु, उप शिक्षा मंत्री उर्मी, वित्त मंत्री अंजना, उप वित्त मंत्री भास्कर निषाद, खेलमंत्री मुनीता, उप खेल मंत्री लवकुश, कानुन एवं सुरक्षा लूणकरण, उप कानून सुरक्षा मंत्री भूपेश, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री राधिका मंत्री उप चंचल, पर्यावरण मंत्री नारायण उपमंत्री डाकेश्वरी, कृषि मंत्री नीता, उप मंत्री हिमांशु को चुना गया।

प्रधान पाठक ने मतदान के महत्व को समझाया
इस अवसर प्रधान पाठक पवन कुमार साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मतदान के महत्व को समझाया प्रत्येक नागरिक को मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। एक एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए साथ ही मतदाता जागरूकता के बारे में भी बच्चों को बताया गया। जनभागीदारी हाई स्कूल के प्राचार्य नेमेश्वरी साहू ने निर्वाचित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन पूरी जिम्मेदारी पूर्वक करने के लिए कहा। निर्वाचन प्रक्रिया में शाला के शिक्षकों गीतेश कुमार देवांगन, प्रदीप कुमार ठाकुर, ओंकार प्रसाद डड़सेना, गणेश्वर ठाकुर, रोशन महिलांगे, गौतम साहू, कु सीमा चक्रधारी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story