मोना सेन की कार दुर्घटनाग्रस्त: जगदलपुर के रास्ते में बाइक से हुई टक्कर, केश शिल्प बोर्ड अध्यक्ष समेत तीन घायल

accident
X

केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त

फरसगांव के पास केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार एक बाइक से टकरा गई। हादसे में मोना सेन समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। फरसगांव नेशनल हाइवे-30 में केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और अभिनेत्री मोना सेन की कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में अभिनेत्री मोना सेन और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद फरसगांव अस्पताल मोना सेन ने दोनों घायलों को अपने ही कार से पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पम्प के पास हुआ है। इस दौरान केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष और अभिनेत्री मोना सेन की कार और एक बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में मोना सेन समेत दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। बता दे कि, मोना सेन को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है।


शोक सभा में होने जा रही थीं शामिल
मोना सेन पूर्व सासंद दिनेश कश्यप के पुत्र शोक में शामिल होने फरसागुडा जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हुआ है। हादसे में घायल मोना सेन समेत तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस दौरान उनसे मुलाकात करने धरसींवा के पूर्व विधायक और पूर्व कवर्धा विधायक अस्पताल पहुंचे हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story