वॉटरफॉल में जानलेवा स्टंट: पहाड़ी और पेड़ों से छलांग लगा रहे युवा, प्रतिबन्ध के बाद भी हादसों को दे रहे न्योता

Kerajhar Parasada Waterfall
X

पहाड़ और पेड़ों से छलांग लगाते हुए युवक 

रायगढ़ जिले के केराझर-परसदा वॉटरफॉल में युवक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हुए नजर आए। जिला प्रशासन के प्रतिबन्ध के बाद भी लोग हादसों को न्योता दे रहे हैं।

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के केराझर-परसदा वॉटरफॉल में युवाओं का जानलेवा छलांग लगाने का मामला सामने आया है। यहां के राझर-परसदा वॉटरफॉल में प्रतिबंध के बावजूद युवा जानलेवा एडवेंचर कर रहे हैं। वहीं इस बीच ऊंची पहाड़ियों और पेड़ों से छलांग लगाते युवकों का विडियो सामने आया है। जिसमें युवक कई फीट ऊपर पहाड़ी में चढ़ते नजर आ रहे हैं।

पूरा मामला भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के केराझर-परसदा वॉटरफॉल है। बारिश के मौसम में वॉटरफॉल साइट्स का क्रेज बढ़ गया है। पर्यटक दूर- दूर से इस झरने की खूबसूरती निहारने आते हैं। लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नियमों की खुलेआम अवहेलना कर हादसों को दावत दे रहे हैं। कुछ युवकों का समूह ऊँची पहाड़ी से झरने में छलांग लगाते हुए नजर आए। जिला प्रशासन ने सभी वाटरफॉल को प्रतिबंधित किया है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।

बीते सप्ताह जलप्रपात से गिरा था युवक
बीते सप्ताह बलौदाबाजार से सिरपुर रोड स्थित धसगुड़ जलप्रपात में तीन किशोर घूमने पहुंचे थे। इसी दौरान पलारी विकासखंड के छेरकापुर गांव निवासी निखिल साहू नाम का किशोर जलप्रपात की चोटी पर चढ़ा और फिसलकर करीब 40 फीट नीचे जा गिरा। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें युवक उपर से गिरता हुआ दिखाई दे रहा था।

प्रशासन की लापरवाही
बारिश के चलते जिले के सिद्धखोल जल प्रपात सहित अन्य जलप्रपातों में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। प्रशासन की लापरवाही कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।

सेल्फी लेते वक्त हुआ था हादसा
वहीं किशोर के द्वारा सेल्फी लेते वक्त हादसा होने की बात भी सामने आ रही है। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, धासकुड़ जलप्रपात सिरपुर के पास महासमुंद जिले अंतर्गत आता है। इस जलप्रपात को देखने छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लोग आते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story