पकड़ा गया शिवलिंग खंडित करने वाला: कांग्रेस का नगर बंद स्थगित, आरक्षक बर्खास्त

पकड़ा गया शिवलिंग खंडित करने वाला
X

पकड़ा गया शिवलिंग खंडित करने वाला

कवर्धा में शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हरमो स्थित शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित करने की घटना को लेकर कांग्रेस ने शहर बंद का ऐलान किया था। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने बंद को स्थगित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार कि शाम पुलिस ने शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामले में एक पुलिस आरक्षक की संलिप्तता सामने आने पर उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि, मंदिर के पुजारी आरोपी गौरतरिहा यादव और आरक्षक राजू वैष्णव के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
वहीं इस मामले पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष अशोक सिंह ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, मंदिर में प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करने में इतना वक्त क्यों लग गया। ये कांग्रेस के शहर बंद के ऐलान के बाद पुलिस ने लीपापोती करने ये कार्रवाई की है। अभी हमने शहर बंद को स्थगित किया है लेकिन लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story