पुलिस का बड़ा सर्च अभियान: 10 संदिग्ध बाहरी लोगों को लिया हिरासत में, किराएदारों पर है कड़ी नजर

पूछताछ करते हुए
संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक सनसनीखेज किस्सा सामने आया है। जहां बुधवार को अटल आवास, घुघरी रोड में कबीरधाम पुलिस, नगर पालिका और डीआरजी की संयुक्त टीम के साथ एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
यह ऑपरेशन उन संदिग्धों के लिए हुई है जो दुसरे राज्यों से आकार छत्तीसगढ़ में बसे हुए हैं। इस ऑपरेशन में चार अलग-अलग टीमों ने पूरे अटल आवास परिसर में दबिश दी। पुलिस द्वारा कुल 10 संदिग्धों को थाना अभिरक्षण में लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी ने ये भी कहा है कि, अगर उनमे से किसी के पास भी सही दस्तावेज नहीं है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कवर्धा जिले में पुलिस ने कुल 10 संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई करेगी, इस मामले में कबीरधाम एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल ने ये कहा...@KabirdhamDist #Chhattisgarh pic.twitter.com/vZTWfZUcvj
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 18, 2025
आम नागरिकों के लिए सुरक्षा की कड़ी पहल
इस कार्रवाई के दौरान निगरानीशुदा बदमाशों, स्थायी वारंटियों, गुंडा तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की गई है। दरअसल, बीते कुछ सप्ताहों से अटल आवास क्षेत्र में लगातार झगड़े, विवाद और असामाजिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस की इस सघन कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीं आम लोगों ने चैन की सांस ली है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया।
