मांगों को लेकर कर्मचारी आक्रोश में: 15 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे स्कूल सफाई कर्मचारी

सफाई कर्मचारी
संंजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सरकार नीचले वर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। इससे अब ऐसी स्थिति हो गई है कि, विभागीय मांगों के लिए भी जगह-जगह आंदोलन करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ सालों से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं, लेकिन सरकार अपनी धुन में मस्त है। सरकार इन कर्मचारियों की पीड़ा नहीं समझ रही है।
ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ रायपुर में प्रातिय अव्हान पर दिनांक 15 जून से संघ की मुख्य लंबित मांगों को पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान किया जाए। युक्तियुक्तकरण के तहत समायोजन किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी स्कूलों में कबीरधाम जिला के कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर रहेंगे। समय-समय पर ब्लॉक, जिला प्रदेश मुख्यालय में धरना, रैली का भी आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर सहित इन्हें सौंपा गया ज्ञापन
इस आवेदन के माध्यम से कवर्धा के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंडरिया, बोड़ला-सहसपुर लोहारा को ज्ञापन सौंपा है।
