आकाशीय बिजली बनी काल: जंगल में सब्जी तोड़ते समय गिरी बिजली, दो महिलाओं की हुई मौत

Deceased Women
X

मृतक महिलाएं 

कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहपानी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बैगा महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहपानी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो बैगा महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मंगलवार शाम की है, जब दोनों महिलाएं जंगल में सब्जी तोड़ने गई थीं। मृतकों की पहचान तिहरी बाई और रामबाई के रूप में हुई है, जो आपस में रिश्तेदार थीं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 5 बजे दोनों महिलाएं चरोटा भाजी तोड़ने जंगल गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। सुबह परिजनों ने खोजबीन की तो दोनों का शव बाहपानी के जंगल में मिला। मृतकों की पहचान तिहरी बाई और रामबाई के रूप में हुई है, जो आपस में रिश्तेदार थीं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story