पेड़ों की अवैध कटाई: चिपको आंदोलन की तर्ज पर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पेड़ से चिपककर लगाई गुहार

ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन
संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड़ के अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया। जिसमें गांव के दर्जनों आदिवासी महिलाओं और पुरुषों के साथ-साथ बच्चों ने भी चिपको आंदोलन की तर्ज पर पेड़ से चिपककर पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने की गुहार प्रशासन से लगाई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि, बरबसपुर में 50 एकड़ से ज्यादा वन भूमि में सागौन पेड़ की कटाई लगातार की जा रही है। जिसका विरोध करने के बावजूद किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया गया है। यही वजह है कि, इन आदिवासी ग्रामीणों को चिपको आंदोलन की तर्ज पर सांकेतिक प्रदर्शन करना पड़ा।
हजारों सागौन पेड़ों की हुई कटाई
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक हजारों सागौन पेड़ों की कटाई की जा चुकी है और वन भूमि पर अतिक्रमण करने की तैयारी है। इसको लेकर गांव के लोग चिंतित हैं और उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों पर भी संरक्षण का आरोप लगाया है। वहीं इस विषय पर जब रेंगाखार परिक्षेत्र के रेंजर से टेलीफोन पर बातचीत करना चाहा तो वह गोलमोल जवाब देते नजर आए।

