गृह मंत्री के जिले में कलेक्टर को मांगनी पड़ी सुरक्षा: व्यवस्था को लेकर एसपी को लिखा पत्र, पुलिसिंग पर उठाए सवाल

कवर्धा जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सुरक्षा को लेकर एसपी को पत्र लिखा है
X

 कलेक्टर गोपाल वर्मा

कवर्धा जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सुरक्षा को लेकर एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पुलिसिंग पर सवाल उठाएं हैं। उनका यह पत्र अब जमकर वायरल हो रहा है।

संजय यादव- कवर्धा। कलेक्टर जिले का दंडाधिकारी होता है, उसके हाथ में जिलेभर के प्रशासनिक विभागों की बागडोर होता है। ऐसे में एक जिले को कलेक्टर को अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए एसपी को पत्र लिखना पड़े तो कलेक्टर और एसपी के तालमेल में सवाल उठता है। जी हाँ... कवर्धा जिले के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सुरक्षा को लेकर एसपी को पत्र लिखा है। उनका यह पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कलेक्टर-एसपी में तालमेल ना होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अपने पत्र में कलेक्टर ने 15 व 19 अगस्त की रात डेढ़ बजे उनके बंगले का घेराव किया गया। उन्होंने पुलिसिंग पर सवाल खड़़े करते हुए कहा है कि रात में पेट्रोलिंग पार्टी क्या कर रही थी? यह घटना सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस की गंभीर त्रुटि प्रदर्शित करती है। उन्होंने लिखा कि कलेक्टर बंगले के पास आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह था पूरा मामला
आपको बता दें कि, 15 अगस्त की शाम आंधी- पानी के दौरान बिजली गिरने से तीन बंदरों की मौत हो गई और दो बंदर बुरी कदर जख्मी हुए थे। तड़पते बंदरों को लेकर कुछ लोग वेटनरी अस्पताल पहुंचे, तो वहां कोई डॉक्टर मिला नहीं। फोन लगाने पर डॉक्टर का मोबाइल बंद मिला। उसके बाद तहसीलदार को फोन लगाया गया तो उनका मोबाइल बंद था। एसडीएम का भी यही हाल था और कलेक्टर भी कवर्धा में नहीं थे। नाराज होकर वहां के कुछ लोगों ने रात डेढ बजे घायल बंदर को लेकर कलेक्टर के बंगले पर धरना दे दिया। इस घटना का उन्होंने वीडियो भी बनाया गया। वीडियो में कलेक्टर और सिस्टम में बैठे कुछ जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बातें की गई। इस मामले का पुलिस को पता चला तो रात डेढ़ बजे पेट्रोलिंग पार्टी बंदर को लेकर मवेशी डॉक्टर के घर पहुंची। डॉक्टर को उठाकर बंदर का उपचार कराया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story