राष्ट्रीय गौरव अवार्ड: नई उम्मीद उज्जवल भविष्य शिक्षा संघ की डायरेक्टर डॉ. भगवती साहू हुईं सम्मानित

नई उम्मीद उज्जवल भविष्य शिक्षा संघ की डायरेक्टर डॉ. भगवती साहू हुईं सम्मानित
X

डॉ. भगवती साहू को मिला राष्ट्रीय गौरव सम्मान 

नई उम्मीद उज्जवल भविष्य शिक्षा संघ की डायरेक्टर डॉ भगवती साहू को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार छत्तीसगढ़ से रायपुर में सम्मानित किया गया।

कवर्धा। नई उम्मीद उज्जवल भविष्य शिक्षा संघ की डायरेक्टर डॉ भगवती साहू को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार छत्तीसगढ़ से रायपुर में सम्मानित किया गया। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2019 से लगातार बेहतर काम कर रही मुंगेली जिला के डॉ भगवती साहू को स्वास्थ्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, बालकदास महाराज पाटेश्वर धाम बालोद, राजेश अग्रवाल, व्यवसायी, समाज सेवी और अन्य मौजूद थे।

बालकदास महाराज ने कहा कि, नई उम्मीद उज्जवल भविष्य शिक्षा संघ ने युवाओं के लिए जो मौका लाया है वह काबिले तारीफ है। इस संघ के माध्यम से युवाओं को अपने करियर बनाने, सपने पूरे करने का मौका मिला है। इससे समाज सेवा के साथ-साथ आय भी मिलेगी।


युवाओं को प्रोत्साहित करना ही हमारा उद्देश्य - डॉ. भगवती साहू
डॉ. भगवती साहू ने आगे कहा कि, मुझे राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मनित किए जाने के लिए सभी का दिल से आभार। हमारा उदेश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है, बल्कि हमारा उदेश्य हमारे आने वाले पीढ़ी और युवाओं को ऐसे कामयाब करना है, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित रख सकें साथ ही अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर सकें।

संगठन से जुड़कर युवाओं को मिला लाभ
हमारे संगठन के माध्यम से आज हजारों युवाओं को रोजगार और समाज में मान-सम्मान प्राप्त हुआ है। इस कामयाबी और सफलता का श्रेय युवाओं को है। हमारा उदेश्य सिर्फ युवाओं को रास्ता दिखना है और हम निरंतर यही प्रयास करेंगे कि हम से जुड़कर युवा अपने सपने साकार कर सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story