कवर्धा जिला अस्पताल में लापरवाही: टीकाकरण के बाद नवजात की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा

District Hospital
X

जिला अस्पताल

कवर्धा जिला अस्पताल में रुटीन टीकाकरण के कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जिला अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। जहां पंडरिया से प्रसव के लिए लाई गई महिला के नवजात शिशु की टीकाकरण के कुछ देर बाद मौत हो गई। जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का आरोप है कि, डॉक्टरों की लापरवाही के चलते तीन दिन के नवजात की जान गई है। मृत बच्चे मां की गोद में बिल्कुल स्वस्थ था और खेल रहा था।


जानकारी के अनुसार, महिला की शादी को 7 साल हो चुके थे और यह उनका पहला संतान था। शनिवार को ऑपरेशन के जरिए नवजात का जन्म हुआ था। सोमवार को रुटीन टीकाकरण के बाद अचानक मासूम की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन समय पर उचित इलाज नहीं मिलने के चलते उसकी मौत हो गई।


परिजनों का अस्पताल में जमकर हंगामा
परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन से जब हम मामले की बात करने की कोशिश किए तो जिला हॉस्पिटल के प्रबंधन का नंबर बंद आ रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story