अमरकंटक पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा: कांवड़ियों से की मुलाकात, बोले- छत्तीसगढ़ के पर्यटकों के लिए बढ़वाएंगे सुविधाएं

अमरकंटक पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा
संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को मध्य प्रदेश के पवित्र तीर्थ स्थल अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर वे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से आए सैकड़ों कांवरियों से मिले और उनका हालचाल जाना।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि हर वर्ष कबीरधाम और अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु नर्मदा जल लेने अमरकंटक पहुंचते हैं। लेकिन उनके ठहरने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अमरकंटक में मंदिर क्षेत्र के पास श्रद्धालुओं के लिए एक सर्व-सुविधा युक्त स्थल की आवश्यकता को लेकर पहल की थी। मध्य प्रदेश शासन ने इस मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए अमरकंटक में 5 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है। इस भूमि पर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास, पेयजल, शौचालय, धर्मशाला जैसी आवश्यक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को मध्य प्रदेश के अमरकंटक पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी सरकार के द्वारा 5 एकड़ भूमि दिए जाने पर सीएम डॉ. मोहन यादव का आभार जताया है। pic.twitter.com/fp5J05APcV
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 26, 2025
इससे धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने आगे कहा कि, यह पहल दोनों राज्यों के बीच सहयोग और सांस्कृतिक संबंधों की मिसाल बनकर उभरी है। नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस कदम से न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच आपसी समन्वय और भाईचारे को भी एक नई दिशा मिलेगी।
