कवर्धा को मिला सीटी स्कैन: शर्मा और जायसवाल ने किया उद्घाटन, जिंदा गांव को मिला टीबी मुक्त गांव का सर्टिफिकेट

Deputy Chief Minister Vijay Sharma and Health Minister Shyam Bihari Jaiswal present at the hospital
X

अस्पताल में उपस्थित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

कवर्धा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सेवा का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिला अस्पताल कवर्धा में शुक्रवार सीटी स्कैन सुविधा का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

वहीं जिले के जिंदा गांव को छत्तीसगढ़ का पहला टीवी मुक्त गांव का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि, कवर्धा मेडिकल कॉलेज का टेंडर पूरा हो चुका है और बहुत जल्द 50 सीटों वाली मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री यह भी कहा कि, भविष्य में सीटों की संख्या बढ़ाकर 100 की जाएगी। जिससे जिले के विद्यार्थियों को मेडिकल क्षेत्र में और अधिक अवसर प्राप्त होंगे।

स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, यह सुविधा जिलेवासियों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि अब गंभीर बीमारियों की जांच के लिए सीटी स्कैन जैसी तकनीकी सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि, सरकार का उद्देश्य है कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story