जमीन विवाद में खूनी संघर्ष: बेटे ने पिता और बुआ की सब्बल से की हत्या, फिर खुद जाकर किया सरेंडर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (नीली टीशर्ट वाला)
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (नीली टीशर्ट वाला)

कवर्धा जिले में जमीन विवाद को लेकर बेटे ने पिता और बुआ पर सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण किया।

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक बेटे ने अपने ही पिता और बुआ पर सब्बल से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी जान ले ली। इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, यह वारदात पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी पंचायत की है। हमला करने के बाद आरोपी बेटे ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिवार में दर्दनाक घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।

मोबाइल चलाने से मना किया तो भाई ने टांगी से कर दी बहन की हत्या
वहीं 7 अगस्त को सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम लिपिंगी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी। मोबाइल चलाने से मना करने पर नाराज भाई ने अपनी ही बहन की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। मामला कुन्नी थाना क्षेत्र का है।

टांगी से गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार
जानकारी के अनुसार, यह घटना 5 और 6 अगस्त की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। मृतिका मुनेश्वरी अपने बच्चों के साथ जमीन पर सो रही थी, वहीं उसका भाई जयप्रकाश माझावर खाट पर मोबाइल चला रहा था। जब मुनेश्वरी ने मोबाइल चलाने से मना किया और मोबाइल छीन लिया, तो दोनों में विवाद हुआ। रात करीब 1 बजे जब मुनेश्वरी सोने चली गई, तभी जयप्रकाश ने गुस्से में आकर टांगी से गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस को घटना की जानकारी मृतिका के पति स्मिथ माझावर ने दी। कुन्नी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश माझावर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story