भोरमदेव अभ्यारण: जंगल सफारी शुरू करने की तैयारी पूरी, इलैक्ट्रिक जिप्सी से कराएंगे सवारी

संजय यादव-कवर्धा। कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण में एक बार फिर से जंगल सफारी की कवायद शुरू हो गई है और इसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। भोरमदेव अभ्यारण 352 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर फैला हुआ है जिसकी पहाड़ियां मैकल पर्वत श्रेणियों को जोड़ती हैं, जिसका नजारा पर्यटकों को खूब भाता है।
कवर्धा। भोरमदेव अभ्यारण में जंगल सफारी शुरू करने की कवायद शुरू, पूरी हुई तैयारी#kawardha #junglesafari #chhattisgarh pic.twitter.com/Pyoi4H5Mem
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 10, 2025
अभ्यारण के 160 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल कोर एरिया में आता हैं जहाँ बाघ, तेंदुआ, वनभैसा, भालू, नीलगाय, मोर, सोनकुता, हिरण और बारहसिंघा मौजूद हैं। इसके साथ ही यहाँ 'ऑरेंज ओकलीफ' नाम की दुर्लभ तितलियाँ भी पाई जाती हैं, जो आकर्षण का केंद्र है।
कवर्धा। डीएफओ निखिल अग्रवाल ने जंगल सफारी को लेकर साझा की जानकारी #kawardha #chhattisgarh pic.twitter.com/Om09t5opGd
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 10, 2025
बैटरी से चलने वाली जिप्सी से कराई जाएगी सफारी
भोरमदेव अभ्यारण में जंगल सफारी चलाने के लिए टीम ने ट्रैक सर्वे भी कर लिया है। पर्यटकों को लगभग 50 किलोमीटर का सफारी कराया जाएगा। यहां की खासियत यह है कि, इलैक्ट्रिक जिप्सी से सफारी कराई जाएगी। यह इतना पावरफुल होगा कि, नदी और पहाड़ों पर भी आसानी से चल सकेगा।