अमलीडीह की सरपंच खेलिया बाई ने गाड़ दिया झंडा: सफाई में अच्छे काम पर पीएम मोदी की ओर से आया बुलावा

ग्राम पंचायत अमलीडीह की सरपंच खेलिया बाई पटेल
X

ग्राम पंचायत अमलीडीह की सरपंच खेलिया बाई पटेल

कबीरधाम जिले के अमलीडीह पंचायत की सरपंच को स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में पीएम मोदी के कार्यक्रम में अतिथि बनने का गौरव मिला।

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले की जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत अमलीडीह की सरपंच खेलिया बाई पटेल ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

सरपंच खेलिया बाई पटेल के इसी उल्लेखनीय योगदान के चलते उन्हें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।



पूरे जिले के लिए गर्व का विषय
यह गौरवपूर्ण अवसर अमलीडीह पंचायत ही नहीं, बल्कि पूरे कबीरधाम के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि जिले में इस कार्यक्रम में बुलावा पाने वाली वह एकमात्र सरपंच हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत खेलिया बाई पटेल ने अपने पंचायत में स्वच्छता को जन आंदोलन का स्वरूप दिया है। घर-घर कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालयों का नियमित उपयोग, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण और अन्य स्वच्छता गतिविधियों में लोगों को सक्रिय रूप से जोड़ा।




आदर्श पंचायतों में है अमलीडीह का नाम
सरपंच खेलिया बाई ने गांव में कचरा निस्तारण की ठोस व्यवस्था लागू कराई, सफाईकर्मियों को जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और ग्रामीणों में निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर साफ-सफाई की आदत को जीवनशैली का हिस्सा बनाया। उनके प्रयासों से गांव की गलियां स्वच्छ, नालियां साफ और सार्वजनिक स्थान गंदगी से मुक्त हो गए हैं। अमलीडीह का नाम स्वच्छता के मामले में आदर्श पंचायतों में लिया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story