कांदुल से निकाली गई कावड़ यात्रा: हटकेश्वर महादेव शिवलिंग का किया जलाभिषेक

कांवड़ यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु
रायपुर। सावन मास के पावन अवसर पर राजधानी रायुपर के ग्राम कांदुल में कावड़ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ललित साहू और संदीप परगनिहा के नेतृत्व में निकाली गई। यात्रा की शुरूवात ग्राम कांदुल से महादेव घाट हटकेश्वर महादेव शिवलिंग तक निकाली गई। यात्रा में शामिल लोगों ने महादेव शिवलिंग का दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांदुल क्षेत्र से लगभग 200 कांवड़ यात्रा के लिए निकले और छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला में स्वयंभू महादेव हटकेश्वर धाम पंहुचकर जलाभिषेक किया। इसके बाद बाबा का प्रसाद वितरण किया गया।

कावड़ यात्रा में ये लोग हुए शमिल
इस कावड़ यात्रा में गेंदलाल साहू, खेमलाल यादव, तामेश्वर साहू, केशव पाल, भगवती वर्मा, हरिश साहू, हेमन, दुलेश्वर साहू, परमेश्वर कोसे, पुनम कोसे, हरिश साहू, मन्नु साहू, सुदर्शन, नरसिंग, बजरंग साहू, जितेंद्र, अर्जुनदास मानिकपुरी, दादी, डिकेश, गज्जू, रूसू ,दुर्गेश,सुरेंद्र, सुनीता साहू, विशेषवरी, आरती, प्रमिला, जमुना, धनेश्वरी,रिंकी, ममता, स्वाती, खेमलता, ममता, हेमलता, रेखा, चौती, गिरजा, चंचल और समस्त ग्रामवासी शमिल हुए थे।
