बीच कार्यक्रम में भड़के विधायक: प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने पर अफसरों को लगाई फटकार, बहिष्कार कर मंच से उठकर चले गए

Kasdol MLA Sandeep Sahu
X

कार्यक्रम के बीच में भड़के विधायक

कसडोल विधायक सदीप साहू एक कार्यक्रम में दौरान प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने पर अपनी नाराजगी जताई। इस बीच वे कार्यक्रम में बीच में मंच से उठकर चले गए।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कसडोल विधायक सदीप साहू नाराज होकर कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। उन्होंने आयोजनकर्ताओं पर प्रोटोकॉल पालन नहीं करने का आरोपी लगाया। इस कार्यक्रम में विधायक साहू के अलावा पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश विशेष रूप से शामिल हुए थे।

दरअसल, स्वागत के दौरान विधायक से पहले सांसद प्रतिनिधि का सम्मान किया गया। इसको लेकर विधायक संदीप साहू ने मंच पर अचानक नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझसे पहले सांसद प्रतिनिधि का सम्मान किया गया, जो शिष्टाचार और नियमों के विरुद्ध है।


विधायक ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार
विधायक की नाराजगी के बाद उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर मंच से उठकर चले गए। उनके मंच से जाते ही हड़बड़ाए अधिकारी तुरंत ही उन्हें मनाने के लिए उनके पीछे-पीछे भागते नजर आए। लेकिन विधायक ने कार्यक्रम से दूरी बना ली। पूरे मामले पर जब मीडिया ने प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की, तो उन्होंने टिप्पणी करने से परहेज किया और सवालों से बचते नजर आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story