ठगी का पर्दाफाश: दो साल में रकम डबल करने का झांसा देकर ठगे करोड़ों रुपये, शिक्षक समेत दो गिरफ्तार

ठगी के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
डेविड साय - कसडोल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लोगों को शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले शिक्षक रामनारायण साहू और उसके साथी हेमंत साहू को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले में गुरूवार को बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी शिक्षक महकम सोनाखान गांव का रहने वाला है और उसने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रकम दुगुना करने का झांसा देकर ना केवल बलौदाबाजार बल्कि आस-पास के जिले से भी आम लोगों से करोड़ों रुपए ठग लिए।
दो साल में पैसा डबल करने का देते थे झांसा
कसडोल पुलिस को थाने में शिकायत मिली थी कि, महकम का रहने वाला आरोपी रामनारायण साहू ने 2 साल के भीतर रकम दुगुना करने का झांसा देकर लोगों से ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो एफआईआर कसडोल थाने में दर्ज की जिसके बाद बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 8 सदस्यीय जांच दल गठित कर विवेचना शुरू कर दिया। कसडोल थाना में एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक रामनारायण साहू और उनके साथी फरार हो गए। बलौदाबाजार पुलिस सरगर्मी से आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी रही। मुख्य आरोपी रामनारायण साहू और उनके साथी हेमंत साहू को गुरूवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
2016 से करा रहा है पैसा निवेश
बलौदा बाजार एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि, आरोपी राम नारायण साहू साल 2016 से ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से पैसा लेने का काम रहा था और आरोपी पेशे से शिक्षक था इसीलिए लोग आसानी से आरोपी शिक्षक के झांसे में आ गए। बता दें कि, लोगों ने आरोपी शिक्षक को उनके सहयोगियों के माध्यम से पैसा देना शुरू कर दिया।
बलौदाबाजार एसपी की अपील पीड़ित सामने आकर पुलिस को सूचना दें
गुरूवार को बलौदाबाजार एसपी भावना गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के माध्यम से ठगी के शिकार हुए लोगों से अपील किया कि, जिसके भी साथ ठगी हुई है वो अपने करीबी थानों में जाकर सूचना दें। साथ हु आम जनों से भी अपील की है कि, कोई भी ऐसे ठगों के झांसे में नहीं आए।
ठगी की रकम 1500 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है
बलौदाबाजार पुलिस के हत्थे चढ़े महाठग आरोपी शिक्षक रामनारायण साहू के खिलाफ प्रारंभिक जांच में पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख 80 हजार रूपयों की ठगी का फिलहाल खुलासा किया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो ठगी के इस जाल में हजारों लोग फंसे है और उनकी लगभग 1500 करोड़ रूपयों की राशि अभी तक दांव पर लगी हुई है। यह वो राशि है जिसे लोगों ने लालच में आकर जमीन बेचकर, गहना गिरवी रखकर, लोन लेकर आरोपी शिक्षक को दिए थे। बलौदाबाजार पुलिस ने अभी तो फिलहाल मुख्य आरोपी शिक्षक रामनारायण साहू और उसका अन्य साथी हेमंत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जैसे-जैसे पुलिस को शिकायतें मिलती जाएगी और जांच आगे बढ़ती जाएगी। वैसे ही महाठग के सहयोगियों के नामों का भी खुलासा होता जाएगा।
