रायपुर में बनेंगे अब सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर: 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव, यहीं से देश भर में होगी सप्लाई

Karamveer Electronics
X

करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स का 300 रूपए करोड़ का निवेश


रायपुर में करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स 300 रूपए करोड़ से अधिक के निवेश से देश की सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ ऊर्जा क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बनेगा।

रायपुर। विकसित भारत की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ राज्य जल्द ही देश के सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर निर्माण केंद्र के रूप में उभरेगा। देश की प्रतिष्ठित कंपनी करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रायपुर में अत्याधुनिक ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष रखा है।

इस परियोजना में 300 रूपए करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ को देशभर में ट्रांसफॉर्मर सप्लाई का मुख्य केंद्र बनाने की योजना है।


ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी क्रांति की तैयारी

कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक जैन ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस प्रस्तावित परियोजना की पूरी रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि यह यूनिट तकनीकी दृष्टि से देश की सबसे उन्नत निर्माण इकाइयों में शामिल होगी और ऊर्जा क्षेत्र की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा
यह सिर्फ एक औद्योगिक निवेश नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ को विकसित भारत 2047 की नींव में एक मजबूत स्तंभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। राज्य सरकार इस परियोजना को हरसंभव सहायता देगी।

मेक इन छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया आयाम
इस इकाई के जरिए न सिर्फ छत्तीसगढ़ के बिजली क्षेत्र का आधुनिकीकरण होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इसके साथ ही, मेक इन छत्तीसगढ़ अभियान को भी नई गति मिलेगी, जहाँ बने ट्रांसफॉर्मर अब देश के कोने-कोने को रोशन करेंगे।

ये रहे मौजूद
इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और राज्य की इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी उपस्थित रहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story