आस्था के नाम अंधविश्वास का खेल: कलार समाज के ईष्टदेव के नाम पर फैलाया वसूली का जाल, पशु-पक्षियों की देता है बलि

जादू-टोना और पशु-पक्षियों की बलि देते हुए
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर से सटे कोडेजुंगा गांव में आस्था के नाम पर अंधविश्वास का खेल खुलेआम खेला जा रहा है। भूत-प्रेत भगाने और इलाज का दावा करने वाला एक बैगा पशु-पक्षियों की बलि चढ़ाकर लोगों को गुमराह कर रहा है। यही नहीं, इस पूरे घटनाक्रम का विडिओ सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।
इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि, ढ़ोंगी बाबा कलार समाज के इष्ट देव सहस्त्रबाहु अर्जुन का नाम लेकर दरबार लगाता है। जिसके खिलाफ समाज ने भी आपत्ति जताई है। इस कृत्य को लेकर समाज ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। यह बाबा इलाज के नाम पर लोगों से मोटी रकम भी वसूल रहा है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति से वह 5100 रुपये की ‘फीस’ लेकर इलाज करने का दावा करता है।
जादू-टोने का सोशल मीडिया में भी है पेज
जानकारी के अनुसार, एक ग्रामीण युवक ने अंधविश्वास का खेल खुलेआम चला रखा है। मुख्यालय से सटे कोड़ेजुंगा गांव में पुष्पराज सिन्हा नाम का युवक झाड़ फूंक, टोना टोटका के नाम पर लोगो से लूट मचा रहा है। 51 सौ रुपए लेकर हर समस्या का हल निकालने का दावा करने वाला यह युवक बकायदा सोशल मीडिया में भी वीडियो पोस्ट करता है और भोले-भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फंसा रखा है।
कांकेर जिले में ढोंगी बाबा इलाज और भूत-प्रेत भगाने के नाम पर पशु-पक्षियों की बलि चढ़ा कर साथ में 5100 रुपये वसूल रहा. @KankerDistrict #Chhattisgarh #BlackMagic pic.twitter.com/XlZe2KqNj8
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 30, 2025
भोले-भाले लोगों को फंसाकर ऐंठ रहा 51 सौ रुपये
अंधविश्वास फैलाने के मामले में कलार समाज ने थाना पहुंच मामले की शिकायत भी की है। समाज का आरोप है कि, पिछले कुछ समय से पुष्पराज सिन्हा नामक व्यक्ति समाज की आराध्या देवी माता बहादुर कलारिन और सहस्त्रबाहु के नाम से निरंतर दरबार लगा रहा है। कथित दरबारों में खुलेआम टोना-टोटका, झाड़-फूक और अंधविश्वासी कृत्य किए जा रहे है। जिसके एवज में भोले-भाले लोगों को बहलाफुसला कर 5100 रुपये लेकर उगाही कर रहा है। जिसका प्रचार प्रसार सोशल मीडिया में खुलकर किया जा रहा है। रोजना इसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहे है। लोगों को झाड़-फूंक में उलझा कर धोखाधड़ी की जा रही है।
पुष्पराज सिन्हा समाज ने दी चेतावनी
यह कृत्य छत्तीसगढ़ टोना-टोटका प्रतिबंधित अधिनियम की धाराओं के उलंघन है। इससे समाज की आस्था को ठेस पहुंचा है। कलार समाज ने कहा कि, वो अपनी आराध्या देवी और देव के नाम व्यवसायिक दुकानदारी और ठगी बर्दास्त नहीं करेंगे। उनकी मांग है कि, उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए, नहीं तो समाज सामूहिक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
