तू खींच मेरी फोटो: कांकेर में तेंदुए का 'फोटोशूट'! शिवनगर की पहाड़ियों पर दिया पोज; देखें वीडियो

शिवनगर वार्ड की पहाड़ियों में दिखा तेंदुआ
गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में एक बार फिर तेंदुआ नजर आया है। इस बार शिवनगर वार्ड की पहाड़ियों पर बैठे तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैमरे की ओर देखते हुए पोज देता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि वीडियो बनते देख तेंदुआ डरकर भागा नहीं, बल्कि पूरी सहजता से बैठा रहा। अब कांकेर जैसे बस्तर के प्रवेश द्वार माने जाने वाले शहर में तेंदुए का इस तरह खुलेआम घूमना आम बात होती जा रही है। इसके पहले भी कांकेर शहर के इमलीपारा, एकता नगर के पास तेंदुआ दिख चुका है।
कांकेर शहर के शिवनगर वार्ड की पहाड़ियों में तेंदुआ आराम से बैठा और टहलता दिखा. @KankerDistrict #Chhattisgarh #Leopard @ForestCgGov pic.twitter.com/ujx704z8BI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) July 7, 2025
हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बछड़े को बनाया शिकार
वहीं पिछले दिनो कांकेर शहर के इमली पारा क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। जहां एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया था। बताया जा रहा है कि, तेंदुआ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास देखा गया, जहां उसने एक बछड़े को शिकार बना लिया। घटना के वक्त एक वाहन की लाइट पड़ने पर तेंदुआ दीवार फांदकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा, इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों में दुबक गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल तेंदुए की तलाश की जा रही है। यह पूरा मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है, तेंदुए की मौजूदगी से इमली पारा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
