डाग्स ने भी किया योग: जंगलवार फेयर कालेज में जवानों के साथ अभ्यास करते देखिए डाग्स का VIDEO

जवानों के साथ योग करते हुए ट्रेनी डाग्स
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस के ट्रेनी डॉग का योग करते हुए वीडियो सामने आया है। ट्रेनी डॉग जंगलवार कालेज में वह जवानों के साथ योग करते नजर आए। जंगलवार कालेज ने इनका वीडियो जारी किया है। जिसमें ये तीनों जवानों के साथ शानदार नजारा दिखा रहे हैं।
कांकेर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस के ट्रेनी डॉग का योग करते हुए वीडियो सामने आया है। ट्रेनी डॉग जंगलवार कालेज में वह जवानों के साथ योग करते नजर आए। pic.twitter.com/1qSvvPv43i
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 22, 2025
रायपुर में संकल्प सांस्कृतिक समिति के निर्देशन में गया मनाया
उल्लेखनीय है कि, रायपुर में संकल्प सांस्कृतिक समिति के निर्देशन में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाया गया। समिति की निर्देशक मनीषा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की विभिन्न परियोजनाओं ने संयुक्त रूप से भागीदारी निभाई।
सम्मानपुर गांव में किया गया योगा शिविर का आयोजन
इस अवसर पर राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी, छत्तीसगढ़ (SLCA) द्वारा ग्राम सम्मानपुर में योगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की। उज्जैन टंडन ने उपस्थितजनों को योग के दीर्घकालिक लाभों की जानकारी दी और उन्हें नियमित योगाभ्यास हेतु प्रेरित किया। साथ ही, एकीकृत नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र (IRCA) में निवासरत हितग्राहियों के लिए विशेष योग सत्र आयोजित किया गया। आउटरीच ड्रॉप-इन सेंटर (ODIC) द्वारा संचालित कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक योग किया।
इनकी रही भागीदारी
कम्युनिटी बेस्ड पियर लीड इंटरवेंशन (CPLI) के अंतर्गत पायल टंडन, चांदनी रात्रे, हेमा साहू, रेशमी साहू, और निशा साहू द्वारा ग्राम सम्मानपुर में तथा यश टांडी द्वारा माना कैंप में योगाभ्यास सत्र आयोजित किए गए, जिसमें पियर वॉलंटियर्स की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इनकी रही अहम भूमिका
इस दिन भर चले योग महोत्सव में IRCA से अजय श्रीवास्तव, मनीष अवस्थी, शैलेश भगत, अरुण मिंज और मनोज मिश्रण, SLCA से सौरव तिवारी, नीरज साहू और मनीषा कुर्रे, CPLI से राजकमल रात्रे और जिज्ञासा पाल, तथा ODIC से सुषमा सेन और विवेक बंजारे ने अपनी सहभागिता और समर्पण से कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
