हिन्दुओं की आस्था पर 'तमाचा': नशे में धुत युवकों ने भगवान की मूर्ति से की अभद्रता, 4 गिरफ्तार

Four accused arrested
X

चार आरोपी गिरफ्तार 

कांकेर जिले में चार नशेड़ी युवकों का भगवान राम की मूर्ति से अभद्रता करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिससे लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरव श्रीवास्तव - कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भगवान राम की मूर्ति से अभद्रता करते चार नशेड़ी युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पूरे मामला का वीडियो नाथिया नवागांव के पास स्थित ईशान वन का है।

नशे में धुत 4 युवक भगवान राम और हनुमान की मूर्ति पर थप्पड़ मारते नजर आ रहे है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग नशेड़ी युवकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है।

नशे की हालत में थे चार आरोपी
वहीं, हिन्दू संगठनों ने भी अब मोर्चा खोल दिया है। मामले के उजागर होने के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई और 4 आरोपियों को कोंडागांव जिले से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, वीडियो 9 अगस्त का है, ईशान वन में कोंडागांव क्षेत्र के चार युवक नशे की हालत में पहुंचे थे और भगवान राम और हनुमान की मूर्ति से अभद्रता की थी। जिसका वीडियो भी नशेडियों ने खुद ही बनाया गया है। अब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो चुका है और लोग हिन्दू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने वाले इन युवकों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है।

पुलिस का खौफ नहीं
हाल ही में कांकेर शहर में पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। लेकिन उनके बाद भी इनके मन में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। भगवान की मूर्ति के साथ इस तरह की अभद्रता से हिंदू धर्म के लोगों की आस्था पर आघात पहुंचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल युवकों की शिनाख्ती की और कोंडागांव जिले से 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। कांकेर पुलिस पूरे मामले का जल्द ही कोई नया खुलासा कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story