दंपत्ति का आत्मघाती कदम: जहर देकर तीन बच्चों की ली जान, फिर खुद भी खाया जहर, इलाज जारी

X
मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में एडमिट हैं दंपत्ति
By - Yaminee Pande |14 Jun 2025 10:08 AM
कांकेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंदनपुर गांव में माता-पिता ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया है। तीन बच्चों की मौत हो चुकी है और दंपत्ति का इलाज जारी है।
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंदनपुर गांव में माता-पिता ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया है। इससे तीन बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं दंपत्ति का इलाज जारी है। यह घटना परतापुर थाना क्षेत्रा की है।

पति-पत्नी की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार, पखांजूर के चंदनपुर गांव में माता-पिता ने जहर देकर अपने तीन बच्चों की जान ले ली। उनकी उम्र 11, 7 और 5 साल रही। इसके बाद दंपत्ति ने खुद भी जहर खा लिया। उनका इलाज पखांजूर के चंदनपुर गांव में जारी है। दंपत्ति के इस आत्मघाती कदम से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
