छोटेबेठिया के जंगलों में मुठभेड़: दो महिला नक्सली मारे गए, हथियार और सामान बरामद

मुठभेड़
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में सर्चिंग पार्टी, डीआरजी और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन में दो महिला नक्सली मारे गए हैं। मारी गई महिला नक्सली कंपनी कमांडर रैंक की हैं। जवान दोनों के शव लेकर वापस लौट गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, छोटेबेठिया इलाके में बेचाघाट के दूसरे छोर पर 15-20 नक्सलियों के मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सर्चिंग पार्टी, डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई। वहां पर मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर कर दिए गए, जिनमें से एक शव बरामद हुआ है। मौके से दो हथियार एक 3.3 और एक बीजीएल समेत अन्य नक्सल सामग्रियां बरामद की गई है।

कांकेर। मुठभेड़ के बाद महिला नक्सली समेत बरामद हथियार लेकर लौट रहे जवान. @KankerDistrict #ChhattisgarhNews #NaxalEncounter pic.twitter.com/IEboSaB2sJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 20, 2025
इलाके में सक्रिय है एक छोटा नक्सल ग्रुप
एसपी कांकेर आई के एलिसेला ने बताया कि, इलाके में एक छोटा नक्सल ग्रुप सक्रिय है। वे वहां पर जवानों को नुकसान पहुंचाने या वहां चल रहे निर्माण कार्यों को प्रभावित करने के लिए आए होंगे। उन्होंने बताया कि, फिलहाल सुरक्षाबल बरामद हथियार और महिला नक्सली का शव लेकर वापस लौट रहे हैं।
