कहार-भोई समाज ने ली बैठक: 5 अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम रायपुर में होगा राष्ट्रीय मछुआरा सम्मेलन

कहार-भोई समाज ने ली बैठक: 5 अक्टूबर को इंडोर स्टेडियम रायपुर में  होगा राष्ट्रीय मछुआरा सम्मेलन
X

छत्तीसगढ़ कहार-भोई समाज ने ली बैठक

राजधानी रायपुर में कहार-भोई समाज के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। राष्ट्रीय मछुआरा सम्मेलन 5 अक्टूबर को होगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कहार-भोई समाज के द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय मछुआरा सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय मछुआरा सम्मेलन 5 अक्टूबर को रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

बताया जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ में मछुआरा समाज की जनसंख्या लगभग 9.52ः है, जो राज्य में तीसरे क्रम पर है। इसके बावजूद समाज की राजनीतिक भागीदारी नगण्य है। इस स्थिति को देखते हुए समाज को संगठित करने की दिशा में 5 अक्टूबर यह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

समाज से जुड़े सांसदों और मंत्रियों को दिया आमंत्रित
इस महत्त्वपूर्ण आयोजन के लिए मछुआरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जाकर समाज से जुड़े सांसदों और मंत्रियों को आमंत्रित किया है। आयोजन की तैयारी और सहमति के शनिवार को छत्तीसगढ़ कहार-भोई समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। जिसमें सम्मेलन को लेकर सर्वसम्मति से समर्थन प्रदान किया गया। सभा में वक्ताओं ने सम्मेलन को समाज के भविष्य के लिए निर्णायक बताते हुए एकजुटता और सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।

ये लोग रहे मौजूद
इस बैठक में राष्ट्रीय मछुआरा संघ की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री गायग्वाल, पूर्व अध्यक्ष चंद्र कुमार चौधरी, सचिव पुष्कर कहार, वरिष्ठ सदस्य पंकज नायक, महासभा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद औसर, पूर्व कोषाध्यक्ष परमेश्वर भोई, रायपुरा के पार्षद महेंद्र औसर, पूर्व सचिव सतीश चौधरी, वरिष्ठ सदस्य मोतीलाल गौतम, प्रदेश अध्यक्ष भुवनलाल अवसरिया, उपाध्यक्ष पद्मा कहार, मंदिर प्रभारी पोषण भोई, पूर्व अध्यक्ष शिव भोई, सदस्य आनंद भोई सहित कहार-भोई समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story