पत्रकारिता कार्यशाला: पलारी के शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिया गया व्यावहारिक प्रशिक्षण

पत्रकारिता कार्यशाला
कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार के शासकीय बृजलाल वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पलारी में एक दिवसीय पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महाविद्यालय के स्नातकोत्तर छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करना था। कार्यशाला में जिले के दो अनुभवी पत्रकारों- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े कुश अग्रवाल तथा आकाशवाणी के उद्घोषक व वक्ता दीपक तिवारी ने सहभागिता की और छात्रों को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया।
कार्यशाला की शुरुआत में पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों पर चर्चा की गई। छात्रों को बताया गया कि समाचार कैसे एकत्र किए जाते हैं, किस प्रकार की सूचनाएं समाचार बनती हैं और रिपोर्टिंग में निष्पक्षता क्यों आवश्यक है। समाचार संकलन की प्रक्रिया में साक्षात्कार, प्रेस विज्ञप्तियां, सार्वजनिक दस्तावेज़ और प्रत्यक्ष निरीक्षण जैसे स्रोतों का उपयोग कैसे किया जाता है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद छात्रों को विभिन्न समाचार लेखन शैलियों का प्रशिक्षण दिया गया। जैसे- समाचार रिपोर्ट, फीचर लेख, संपादकीय आदि। कुश अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग की तकनीक, लाइव कवरेज, कैमरा फेसिंग, बाइट लेने की प्रक्रिया और सोशल मीडिया की भूमिका पर भी गहन जानकारी दी।
पत्रकारिता के गुरों के बारे में गया बताया
वहीं, दीपक तिवारी ने आकाशवाणी के अनुभवों को साझा करते हुए भाषा शैली की बारीकियों, सटीक शब्द चयन, इंटरव्यू लेने की कलात्मक विधियां तथा हिंदी पत्रकारिता के प्रमुख स्तंभों- जैसे रघुवीर सहाय, प्रभाष जोशी आदि के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रकारिता में नैतिकता, सत्यनिष्ठा और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
विशेषज्ञों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों और चुनौतियों पर की चर्चा
छात्रों के साथ संवादात्मक सत्र के माध्यम से दोनों विशेषज्ञों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों और चुनौतियों पर चर्चा की। छात्रों ने भी विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञों ने सरल एवं प्रेरणादायक उत्तर दिया। इस कार्यशाला से छात्रों को पत्रकारिता के व्यावहारिक पहलुओं की गहरी समझ मिली। महाविद्यालय प्रबंधन ने इसे एक सफल आयोजन बताते हुए भविष्य में इस प्रकार की और कार्यशालाओं के आयोजन की बात कही।
