जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से जुड़ रहे युवा: मुखर होकर बोलने से बढ़ रहा विश्वास, वर्तमान मुद्दों को लेकर एक्टिव है पार्टी

workers
X

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता 

छत्तीसगढ़ में नया विकल्प के रूप में उभरी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में ग्रामीण युवा राजनितिक भविष्य देख रहे हैं। पार्टी की जन समस्यायों के हित में मुखर बयान के चलते युवा जुड़ रहे हैं।

सूरज सोनी - खरोरा। छत्तीसगढ़ में नया विकल्प के रूप में उभरी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जो की राजनीति में एक क्षेत्रीय पार्टी है। पार्टी मुख्य विपक्ष का काम कर रही है जिसके चलते ग्रामीण युवा भारी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी युवाओं को राजनीतिक का नया विकल्प बनकर उभर रही है।राज्य में बढ़ रही समस्या को लेकर जेसीपी ने मुखर होकर अपनी बात रखी है।

जनता का हक़ मार रही भाजपा सरकार - अमित बघेल
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि, पूर्व में कांग्रेस हो या वर्तमान बीजेपी की सरकार दोनों मिलकर छत्तीसगढ़ की जनता का हक और अधिकार मारने का काम कर रही है, चाहे वह दारू बंद करने का मामला हो या हसदेव की कटाई का मामला हो। वहीं जिला अध्यक्ष योगेश साहू का कहना है कि, सरकार मस्त है 67 मधुशाला को खोलकर और बंद कर रही है छत्तीसगढ़ की पाठशाला। महतारी वंदना के नाम से जो 1हजार महिलाओं को दिया जा रहा है वह वास्तविक में महतारी मुंह बंद योजना है ताकि महिलाएं शराब को लेकर कुछ ना बोल सके।


जेसीपी से जुड़ रहे युवा
वर्तमान में हो रहे कार्य को देखकर छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के युवा अपनी समस्या जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी में ला रहे हैं व भविष्य में इसे नया विकल्प के रूप में देख रहे हैं। जेसीपी रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष सोनू साहू का कहना है कि, गांवों में बिना अनुमति लिए सरकार अपनी मनमानी कर रहीं है कंपनी खोल रही है। इसी के कारण एक्सीडेंट का मामला बढ़ रहा है।


राज्य में शिक्षा की स्थिति दयनीय
शिक्षक का कहना है कि, सरकार छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुकी है ऊपर से लगभग 10 हजार 678 स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर बंद कर रही है छत्तीसगढ़ का भविष्य अंधकार को ओर ले जाने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। रोजगार बंद कर रही है और वर्तमान में सरकार के पास बेहतर कार्य करने के लिए कोई नई योजना नहीं है।


राज्य में अराजकता का माहौल
जेसीपी के लोकेश सतनामी का कहना है कि, गांव में सिर्फ प्रदूषण, पानी के स्तर में गिरावट, अवैध शराब बिक्री, लूटपाट मारपीट, चोरी अशिक्षा, बेरोजगारी, यही सब हावी हो रहा है सरकार को इसमें ध्यान देना चाहिए। मीडिया प्रभारी जेसीपी सुमित ध्रुव ने कहा कि, ग्रामीण मुद्दों में सरकार चुप है चाहे वह मोजो मशरूम का मामला हो, बंगोली में 13 एक्सीडेंट का मामला हो, कंपनी में सुरक्षा का मामला हो, इन सब में वर्तमान सरकार चुप है कोई कड़ी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। अभी भी भारी मात्रा में भारी वाहन चल रहे हैं एक्सीडेंट की संभावना बनी हुई है सरकार को इसमें कार्यवाही जरूर करनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story