योग दिवस: राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम साय, विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन

While inspecting
X

निरीक्षण करते हुए 

जशपुर जिले में कलेक्टर और एसएसपी ने मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास को देखते हुए इन जगहों का निरीक्षण करके व्यस्था की जानकारी ली।

खुर्शीद कुरैशी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री के जशपुर प्रवास को देखते हुए विकास खंड दुलदुला, कुनकुरी, तपकरा तहसील का निरीक्षण करके व्यस्था की जानकारी ली।

सीएम साय करेंगे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जून को रणजीता स्टेडियम में राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही जशपुर में नालंदा परिसर का भूमि पूजन, दुलदुला विकास खंड में भूमि पूजन, लोकार्पण, कुनकुरी विकास खंड के गिना बहार में स्वास्थ्य विभाग के मातृ और शिशु अस्पताल का भूमि पूजन कुनकुरी विकास खंड के सलियाटोली में नालंदा परिसर के लिए भूमि पूजन और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


ठाकुर समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री साय कुनकुरी के सदभावना भवन में ठाकुर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात फरसाबहार विकास खंड के तपकरा के तहसील भवन का शुभारंभ और वन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, भरत सिंह, एसडीएम कुनकुरी नन्द जी पांडे और जिला स्तरीय और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
कलेक्टर ने सभी कार्यक्रम स्थल पर मंच, बेरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, वाटर प्रूफ पंडाल, माइक, साउंड सिस्टम,पार्किंग, सहित जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र वितरण करवाने के लिए भी कहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story